नई दिल्ली: हजारों प्रवासी मजदूरों के पलायन को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशान साधा है. कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि 21 दिनों की राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा करने से पहले कोई उचित तैयारी नहीं की गई और इसे जल्दबाजी में लागू किया गया.
Modiji why :
1)For “ janata curfew “ 4 day notice
For 21-day lockdown 4 hours notice2) No preparations in advance before lockdown
3) Migrants , jobless walking up to 200km to reach home without food , shelter
4) Lakhs stranded on highways
Clueless and incompetent !
— Kapil Sibal (@KapilSibal) March 29, 2020
सिब्बल ने ट्वीट किया, मोदीजी क्यों? जनता कर्फ्यू के लिए, चार दिन पहले नोटिस और 21 दिन के लॉकडाउन के लिए सिर्फ चार घंटे का नोटिस. लॉकडाउन से पहले कोई तैयारी नहीं. प्रवासी बिना भोजन, अपने घर पहुंचने के लिए 200 किमी तक पैदल चल रहे हैं. राजमार्गों पर फंसे लाखों लोग अस्पष्ट और अक्षम हैं.
बता दें कि पिछले तीन दिनों से, हजारों मजदूर अपने पैतृक गांवों और कस्बों तक पहुंचने के लिए बसों में सवार होने की उम्मीद में दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा के चक्कर लगा रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कहा है कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उन्हें 14 दिनों के क्वारंटीन में रखा जाएगा.
" alt="" aria-hidden="true" />