कोरोना वायरस के 21 संदिग्ध लोगों को लेकर जीआईसी कॉलेज पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम,

कोरोना वायरस के 21 संदिग्ध लोगों को लेकर जीआईसी कॉलेज पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, क्वरनटाइन के लिए जीआईसी प्रबंधन ने जगह देने से किया इंकार। तीन घंटों तक शहर में कई जगह पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को कई विभागों ने मना कर दिया। बाद में डीएम अनिल ढींगरा के हस्तक्षेप व तीन शहर में घंटे इधर-उधर घूमने के बाद परतापुर के रैन बसेरे में 21 संदिग्ध मरीजों को रखा गया है। शनिवार को सभी की सैंपलिंग की जाएगी। लिसाड़ी गेट के ज़ाकिर कॉलोनी में छिपे थे आजमगढ़ के रहने वाले 15 जमाती भी इसमें शामिल। दिल्ली की तब्लीगी जमात से लौटे थे। जमातियों के संपर्क में आने वाले परतापुर के भूडबराल के हैं 6 जमाती, डीएम अनिल ढींगरा ने कहा मेरठ जनपद में अभी तक 332 जमाती चिन्हित किए जा चुके हैं।